प्रतिनिधि, हिरणपुर. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित बड़ा नदी के निकट झाड़ी से रविवार को पुलिस ने गांव के ही सलाम मोमिन (35) का शव बरामद किया. शव काफी सड़-गल चुका था, और दुर्गंध भी आ रहा था. सलाम कोलकाता में बेकरी फैक्टरी में काम करता था. वह बकरीद मनाने घर आया हुआ था. घर से बीते तीन दिनों से लापता था. रविवार को आसपास के ग्रामीणों ने दुर्गंध होने पर सामने जाकर देखा कि किसी का शव पड़ा हुआ है और इसकी सूचना हिरणपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ किशोर टुडू दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सरल स्वभाव के थे, जो काफी कम बोलते थे. वे अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्री को छोड़ गये हैं. उधर, पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें