Motihari: मोतिहारी. जिले में राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से फार्मर्स आइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया काफी धीमी हो गयी है. अब हड़ताल टूटने के बाद ही इसकी प्रक्रिया में गति आयेगी. जिले में अब तक 23 हजार 500 फार्मर्स आइडी कार्ड जेनरेट हो चुका है, जबकि सरकार द्वारा 524 राजस्व ग्राम में फार्मर्स आइडी कार्ड बनाना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्य प्रभावित होने के कई कारण बताये जा रहे हैं, जिसमें कृषि विभाग अंतर्गत खरीफ मौसम में बीज वितरण कार्य में कृषि समन्वयकों को लगाया गया है. इसके पूर्व कार्यपालक सहायकों को इसके लिए लगाया गया था. वह भी आयुष्मान कार्ड बनाने में लगा दिया गया, जिससे कार्य प्रभावित होने लगे. साथ ही ऐसे कई किसान है, जिनके जमीन का कागजात आदि अपटूडेट नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहा है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अब इस कार्य में गति लाने का प्रयास किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें