Motihai: अजीत/मनोज. रक्सौल. भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी संघर्ष के बाद भारत-नेपाल सीमा पर जवान मुस्तैद हो गये हैं. नेपाल के तरफ से भारत में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है. गुरुवार को सीमा पर एसएसबी के जवान और बिहार पुलिस के जवान काफी एक्टिव थे. प्रभात खबर की टीम रात के 11 बजकर 03 मिनट पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर पहुंची तो यहां एसएसबी के जवान काफी मुस्तैद थे. नेपाल के तरफ से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों का पहचान पत्र देखा जा रहा था. उनसे यह भी पूछा जा रहा था कि वें इतनी रात को क्यों आए हैं, कहां गये थे. इसके बाद कहां जाना है. इतना ही नहीं, रक्सौल के तरफ से नेपाल में जाने वाले एक परिवार को एसएसबी जवान यह समझाते दिखे कि वे इस रात को नेपाल नहीं जाए और रक्सौल के ही किसी गंतव्य पर ठहर जाए. इसके बाद, प्रभात खबर की टीम शहर से दूर पंटोका गांव स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर 11 बजकर 39 मिनट पर पिलर संख्या 393 के पोस्ट पर पहुंची तो वहां भी जवान काफी मुस्तैद थे.
संबंधित खबर
और खबरें

