Motihari : जिले में 60 से 65 प्रतिशत खेतों में ही हुई रोपनी, अच्छी बारिश की संभावना नहीं

बारिश के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे. खेती किसानी पूरी तरह चौपट हो गयी है.

By SN SATYARTHI | July 19, 2025 6:03 PM
an image

Motihari : वरीय संवाददाता, मोतिहारी. सावन मास बहे पुरबड्या, बेचह बरदा कीनह धेनू गैया. यह कहावत पूरी तरह इस इलाके में इन दिनों चरितार्थ हो रही है. सावन का महीना चल रहा है. पुरवा हवा भी चल रही है. बारिश के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे. खेती किसानी पूरी तरह चौपट हो गयी है. किसान हाथ पर हाथ धरे बैठे आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं. अब तक जिले में लक्ष्य सवा लाख हे. के मुकाबल 60 से 65 प्रतिशत हीं रोपनी हो पायी है. कृषि विभाग का कहना है कि कम समय में होने वाले धान की रोपनी किसान कर सकते हैं. रोपनी वंचित जमीन के लिए मोटे अनाज यानी मडुआ, बाजड़ा आदि की खेती के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. इधर सवान मास में लगातार पुरबा हवा बहने से बारिश की आशा काफी क्षीण है. नलकूपों के सूखने और काफी कम पानी देने से रोपे गए धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं. इलाके के किसान काफी चिन्तित हैं. तुरकौलिया के किसान ध्रुव प्रसाद ,एका के माख्तार आलम, चिरैया के रामकिशोर शर्मा, राम बिहारी सिंह,मीरपुर के प्रदुमन दुबे आदि का कहना है कि अगर यही हालात रहे, तो धान के उत्पादन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा. आगामी रबी की फसल को देखते हुए मई के अंतिम सप्ताह में ही इनलोगों ने धान की नर्सरी लगायी थी. पानी के अभाव में नर्सरी के पौधे भी झुलसने लगे हैं. बता दें गांवों में पीने का पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीणों के कहने पर कई किसानों ने नलकूप चलाना बंद कर दिया है. इधर नलकूपों के बंद होने के कारण कारण धान की रोपनी भी बंद है. किसानों का कहना है कि आषाढ़ मास में बारिश नहीं ही हुई. अब सावन मास में लगातार पुरवा हवा चलने से धान के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इधर मौसम विभाग का कहना है कि अभी अच्छी बारिश करी संभावना नहींं है. तामान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अभी तक जिले में 65 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है ,किसान आगत धान की रोपनी कर सकते है. आकस्मिक फसल योजना के लिए विभाग को लिखा गया है .उर्वरक तस्करी व अन्य मामले में छौड़ादानों में छह दूकानदारों पर कार्रवाई की गई है.गलत कार्य करने वालों को कदापि नहीं बख्शा जायेगा.

मनीष कुमार,

जिला कृषि पदाधिकारी ,पू. च.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version