Motihari: मोतिहारी. साइबर थाना परिसर स्थित पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण शुक्रवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया. उन्होंने लाइब्रेरी में पढने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आये छात्राें से बातचीत की. उसकी समस्याओं को सुना. लाइब्रेरी में छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का मूल्यांकन भी किया. उन्होंने छात्रों से यह जाना कि लाइब्रेरी में उनके लिए और क्या सुविधा चाहिए. कौन-कौन सी पुस्तकों की जरूरत है.छात्रों ने बेवाक होकर पुलिस कप्तान से बातचीत की. उन्हें बताया कि लाइब्रेरी में कौन-कौन की किताबे जरूरी है. छात्रों की बाते सुनकर एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि बहुत जल्द प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े तमाम पुस्तके लाइब्रेरी में होगी. एसपी द्वारा लाइब्रेरी का निरीक्षण व छात्रों से बातचीत छात्रों के लिए सकारात्मक अभुभव रहा, क्योंकि इससे उन्हें यह महसूस हुआ कि उनकी समस्याओं और सुझावों का सुना जा रहा है. बताते चले कि एसपी की पहल पर साइबर डीएसपी व लायंस क्लब के सहयोग से साइबर थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी खोला गया है. वातानुकुलित यह लाइब्रेरी नि-शुल्क है. इसमें धार्मिक पुस्तकों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबे है. प्रतिदिन इस लाइब्रेरी में छात्रों की संख्या बढ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें