Motihari: मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 40 घंटे की अवधि का विशेष बूट कैंप आयोजित

मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 7 से 12 अप्रैल तक सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक), पटना द्वारा ड्रोन तकनीकी पर आधारित 40 घंटे की अवधि का विशेष बूटकैंप आयोजित किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 12, 2025 6:26 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 7 से 12 अप्रैल तक सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक), पटना द्वारा ड्रोन तकनीकी पर आधारित 40 घंटे की अवधि का विशेष बूटकैंप आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में छात्रों को ड्रोन की संरचना, संचालन, अनुप्रयोग एवं तकनीकी प्रगति से संबंधित विविध विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर सी-डैक पटना के वरिष्ठ निदेशक आदित्य कुमार सिन्हा ने बूटकैंप का उद्घाटन करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के तकनीकी बूट कैंप न केवल छात्रों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें उद्यमिता, नवाचार एवं स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं. ई-सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. चंद्रशेखर सिंह चंदेल ने बताया कि यह कार्यशाला संस्थान के छात्रों में तकनीकी जागरूकता और नवाचार की भावना को सशक्त बनाएगी, जिससे कॉलेज का इनोवेशन इकोसिस्टम और अधिक मजबूत होगा. बूट कैंप टेस्ट में प्रथम स्थान पर यासिर अहमद, द्वितीय स्थान पर अंकुश कुमार व तृतीय स्थान पर अनुमेहा रहे. बूटकैंप के समापन सत्र में एक प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न टीमों ने ड्रोन तकनीकी से संबंधित समस्या समाधान आधारित विचार प्रस्तुत किए, जिसमें अंकिता कुमारी (बैच 2022), अनिशा वत्सल, आस्था प्रसाद, आदिति कुमारी, प्रीति कुमारी, एवं टन्नू कुमारी ( बैच 2024) शामिल रहे. मौके पर जिला स्टार्टअप समन्वयक नवीन कुमार, कॉलेज स्टार्टअप समन्वयक न्यायकमल, बिट्टू कुमार एवं कृष्णनंदन कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version