Motihari: सुभान मिस्त्री हत्याकांड की जिम्मेवारी लेने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ट्रैक्टर गैराज संचालक सुभान मिस्त्री हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 5:45 PM
an image

मधुबन. ट्रैक्टर गैराज संचालक सुभान मिस्त्री हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के बाद शहजाद नाम का युवक वेस्ट ऑफ लक ग्रुप बनाकर गैराज संचालक सुभान की हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी. जिम्मेवारी लेने वाले शातिर शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरैना गांव निवासी शहजाद आलम को पुलिस ने मोबाइल के साथ धर-दबोचा है. बदमाश के मोबाइल में वेस्ट ऑफ लक ग्रुप व घटना के बाद भेजा ऑडियो क्लिप पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि शहजाद ने प्लान करके मर्डर करने की योजना बनाई थी. सुभान मिस्त्री का भगीना जिसका नाम भी शहजाद है. वह मधुबन स्थित गैराज में काम करता था. सुभान के भगीना का प्रेम प्रसंग गिरफ्तार शहजाद के मौसेरी बहन से था, जो शिवहर जिले के डुमरी कटसरी की रहने वाली थी. दोनों के मिलने जुलने व अफेयर्स पर घर वालों ने आपत्ति जताई जताते थे. लड़की परिजनों के द्वारा पूर्व केस मुकदमा करने वाले थे, जिसे सुभान मिस्त्री व लड़की वाले के बीच पंचायती कर सुलझाया गया था. पंचो ने लड़की पक्ष को एक लाख रूपये देने का फैसला सुनाया था, जिसके बाद सुभान मिस्त्री अपने भगीना को गैराज से भगा दिया .लड़की वालो को पैसा नहीं मिला था. इधर दो माह पूर्व सुभान मिस्त्री के लड़की शादी में मृतक का भगीना शामिल होने आया था, जिसके बाद फिर से वह सुभान के गैराज में काम करने लगा.जिसके बाद लड़की का मौसेरा भाई के धमकी दिया जाने लगा. 12 जून को घटना के दो घंटे पहले शहबाज ने दूसरे शहजाद के मोबाइल पर फोन जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद शूटरों के द्वारा हत्या करवा दिया. सुभान के संरक्षण में उसका भगीना था.बदमाशों ने पहले सुभान को रास्ते से हटाने फैसला लिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version