Motihari: वार्ड में जरूरत के हिसाब से करवाया जाएगा समरसेबल बोरिंग

नगर परिषद के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में शनिवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 19, 2025 10:32 PM
an image

Motihari: रक्सौल.नगर परिषद के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में शनिवार को नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने किया. जबकि बैठक में उपसभापति पुष्पा देवी के साथ-साथ नप क्षेत्र के 25 में से 21 पार्षद बैठक में शामिल हुए जबकि 4 पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहें . बैठक में पूर्व से निर्धारित चार एजेंडा पर चर्चा की गयी. जिसमें सबसे अधिक नल-जल योजना को सुचारू तरीके से लागू करने तथा वर्तमान में जारी जल संकट के तत्काल निदान को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने पर चर्चा की गयी. वार्ड नंबर 10 के पार्षद रवि कुमार गुप्ता ने मांग की कि तत्काल एक पांच सदस्यीय टीम बनायी जाए और वार्ड नंबर 1 से लेकर 25 तक सभी वार्ड में सर्वे कराया जाए तथा जरूरत के हिसाब से वार्ड में समरसेबल बोरिंग करायी जाए, जिससे की लोगों को राहत मिल सके. बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने जल संकट के बीच लोगों को तत्काल राहत देने वाली योजना पर बिना देरी काम करने की सहमति जतायी. जिसके बाद यह निर्णय हुआ कि जहां-जहां वार्ड में आवश्यकता होगी, वहां जरूरत के हिसाब से समरसेबल बोरिंग कराया जाएगा. इसके अलावा, जिन वार्ड में नल-जल योजना का सप्लाई चालू है, वहां पर हर हाल में प्रत्येक घर तक पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक के संबंध में आगे जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि बोरिंग के अलावे सफाई व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि विभाग से प्राप्त मॉडल के अनुरूप दो पाली में शहर के मुख्य सड़क की सफाई करवाई जायेगी . इसके अलावे चौधरी चरण सिंह गोलंबर तथा मेन रोड के डिवाइडर का सौंदर्यीकरण को लेकर एजेंडा के संबंध में जानकारी दी गयी कि बुडको में स्वीकृति के लिए फाइल भेजा गया है, वहां से स्वीकृति मिलने पर आगे का काम होगा. मुख्य रूप से पूरे बैठक में नल-जल योजना को पूरी तरह से ठीक करने तथा बोरिंग का कार्य त्वरित गति से कराने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के अंत में सभापति के द्वारा अन्यान पर चर्चा के लिए लाए गए विचार को बहुमत के साथ खारिज कर दिया गया कि अन्यान पर कोई चर्चा नहीं होगी. बैठक में वार्ड संख्या 4 की पार्षद आशा देवी, वार्ड नंबर 5 के पार्षद जितेन्द्र दत्ता, वार्ड नंबर 11 की पार्षद निलाक्षी श्रीवास्तव व वार्ड नंबर 18 की पार्षद सुगंधी देवी अनुपस्थित थी. बैठक में पार्षद ओम कुमार, रंजीत श्रीवास्तव, विरेन्द्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, कांति देवी, सायरा खातून, कुंदन सिंह, अनुरागिनी देवी, आशा देवी, दीपक कुमार गुप्ता, रंभा देवी, मो. अब्बास, अंतिमा देवी, सोनू कुमार गुप्ता, रबीता देवी, सीमा गुप्ता, सुगांती देवी, मुकेश कुमार, डिंपल चौरसिया, पन्ना देवी सहित नगर प्रबंधक अविनाश कुमार, प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, सहायक बैजू प्रसाद जायसवाल, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, आइटी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ गूड्डू श्रीवास्तव, कनीय अभियंता राज कुमार राय सहित अन्य नप कर्मी मौजूद थे. 13 स्थानों पर लगाया गया समरसेबल बोरिंग उपसभापति पुष्पा देवी ने बताया कि जारी जल संकट के बीच 13 स्थानों पर समरसेबल बोरिंग करायी गयी है. इसके बाद भी जहां आवश्यकता होगी, उसके अनुसार बोरिंग कराने का निर्णय लिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि इस परेशानी के समय में नप की टीम लोगों की सहायता के लिए खड़ी है. समरसेबल बोरिंग कराने के साथ-साथ वैसे वार्ड और मोहल्ला जहां बोरिंग नहीं है. वहां टैंकर के माध्यम से आपूर्ति करायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version