Motihari: मारपीट में जख्मी किशोर की मौत

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही सागरा टोला गाँव मे तीन दिन पूर्व बच्चों के खेलने के दौरान हुई मारपीट मे जख्मी किशोर की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 26, 2025 7:41 PM
an image

Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही सागरा टोला गाँव मे तीन दिन पूर्व बच्चों के खेलने के दौरान हुई मारपीट मे जख्मी किशोर की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. मृतक किशोर सहदेव राम का इकलौता पुत्र सूर्यमणि कुमार (12) है. मामले मे सूर्यमणि की माँ उर्मिला देवी ने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता है कि 23 जून को सूर्यमणि अपने हम उम्र साथियों के साथ खेलने गया. जहाँ खेलने के दौरान विवाद हुआ. इसी बीच मारपीट हो गई. खेलने वाले डंडे से सर के पीछे भाग में चोट लग जाने से सूर्यमणि बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए परिजन मोतिहारी ले गए. जहाँ के चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले मे सपही के राकेश कुमार, गौतम साह, करण कुमार, रितिक कुमार, सीता देवी व चंदा देवी सहित सात को नामजद किया गया है. सूर्यमणि घर का इकलौता चिराग था. उसके पिता मौत कि खबर पर दिल्ली से गुरुवार को घर पहुंचे है. शव घर आते ही चीखपुकार मच गया. थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि झगड़ा में संलिप्त दो बच्चे को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version