ठाकुर अनुकूल चंद्र एक आध्यात्मिक शक्ति पुंज : ऋत्विक

संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | March 27, 2025 4:14 PM
an image

चकिया. स्थानीय संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सतसंग समारोह में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. ठाकुर अनुकूल चंद्र एवं गुरुमाता की वंदना एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रार्थना सभा, भजन-कीर्तन,सत्संग व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ऋत्विक शंकर सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि जब जब धरती अत्याचार से त्रस्त होती है तब तब भगवान अवतार लेकर मानवता का मार्ग प्रशस्त करते हैं.श्री ठाकुर जी ने गुरु के रूप में असंख्य दीन दुखियों का कल्याण किया है. उनका कथन हैं कि सतनाम का चिंतन करो, सत्संग का आश्रय ग्रहण करो, तुम्हारा विकास कैसे होगा यह मेरी जवाबदेही है. इस दौरान सत्संग विहार के सदस्यों द्वारा ऋत्विक शंकर सुमन श्रीवास्तव उपसभापति सुभाष कुमार ओमप्रकाश गुप्ता को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ महेश प्रसाद,बीपी श्रीवास्तव, संजय कुशवाहा, रामदेव भगत,कविन्द्र यादव,नरेश राम,मोहन भार्गव, बिनोद ओझा, प्रहलाद प्रसाद,बिराजी पांडे, डॉ वेदप्रकाश,निर्मला श्रीवास्तव, रानी देवी,शोभा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version