Motiharia: मोतिहारी. सदर अस्पताल परिसर की जर्जर सड़क का जल्द ही दूरूस्त होगा. नगर निगम ने मरीजों की सुविधा के लिए जर्जर सड़क निर्माण की योजना बनायी है. करीब तीन करोड़ की लागत से अस्पताल परिसर के जर्जर सड़क के निर्माण कराया जायेगा. सड़क निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शीध्र ही शुरू होगी. बताया चले कि सदर अस्पताल परिसर का मेटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) भवन लिंक मुख्य पथ पूरी तरह से जर्जर है. इस सड़क एएनएम व जीएनएम सहित आइसीयू जाने का मुख्य रास्ता है. ऐसे में सड़क जर्जर होने के कारण थोड़ी बारिश में भी जल-जमाव की समस्या झेलनी पड़ती है. ऐसे में इस पथ के निर्माण से मरीजों सहित अस्पताल कर्मी व मोहल्ला के लोगों को आनेजाने में सुविधा होगी. सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दूबे ने बताया कि नगर निगम के द्वारा तीन करोड़ की लागत से जर्जर सड़क को उच्चा करने के साथ पिक्यू व आइसीयू तक सड़क का निर्माण कराने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है. कहा कि जर्जर सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही होने की उम्मीद है. ऐसे में सड़क निर्माण से मरीजों को सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें