Motihari: शिष्या दीदी नीलम आनंद जी की पुण्यतिथि पर 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

नगर भवन मोतिहारी में शिव शिष्य हरिंद्रानंद के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिव शिष्या दीदी नीलम आनंद जी की पुण्यतिथि पूरे भाव और भक्ति के साथ मनाई गई.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 17, 2025 4:35 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. नगर भवन मोतिहारी में शिव शिष्य हरिंद्रानंद के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिव शिष्या दीदी नीलम आनंद जी की पुण्यतिथि पूरे भाव और भक्ति के साथ मनाई गई. इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों गुरुभाई-बहनों ने भाग लिया और दीदी को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.कार्यक्रम का शुभारंभ दीदी नीलम आनंद जी द्वारा रचित प्रसिद्ध जागरण गीत ‘हर भोला जागरण’ की धुन के साथ हुआ। गीत की पहली पंक्तियों के साथ ही समूचा नगर भवन भक्ति और भावनाओं से भर गया। शिव शिष्यों की आंखें नम हो गईं और माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया. सभा को संबोधित करते हुए शिव शिष्य मुन्ना जी ने कहा कि दीदी नीलम आनंद जी सिर्फ एक शिव शिष्या नहीं, बल्कि एक विचार थीं. उन्होंने अपने जीवन को सेवा, साधना और समाज के उत्थान को समर्पित कर दिया था. हर शिव शिष्य से कहती थीं – “पौधा लगाओ, जीवन बचाओ।.” सभी शिव शिष्यों ने यह संकल्प लिया है कि 27 जुलाई को दीदी के जन्मदिन के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में 25,000 पौधे लगाए जाएंगे.कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह, बहन सिंह, रामजी, रामनिवास कुमार, सुधा दीदी, जानकी दीदी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों शिव शिष्य उपस्थित रहे। सभी ने दीदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version