Motihari:बनकटवा.प्रखंड क्षेत्र में बुधवार सात मई को एक शादी समारोह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां वरमाला के बाद सभी रस्म रिवाजों को पूरा कर सिंदूरदान के वक्त ही पेशाब करने के बहाने दूल्हा विवाह मंडप से फरार हो गया. उसके बाद कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. गांव व आसपास में खोज भी हुई. जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत दूल्हा साज-बाज के साथ दरवाजे पर बरात लेकर आया. वरमाला के बाद बाराती खाने-पीने में व्यस्त हो गये. विवाह मंडप में शादी की रस्म शुरू हो गयी. अधिकांश रस्में में पूरी हो चुकी थीं. सिंदूरदान की तैयार चल रही थी. सिंदूरदान के ठीक पहले दूल्हा पेशाब के बहाने मंडप से बाहर निकलकर फरार हो गया. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मची रही. काफी खोजबीन के बाद भी दूल्हे को ढूंढ़ा नहीं जा सका. अपने घर से पकड़ा गया दूल्हा
संबंधित खबर
और खबरें

