Motihari: सिंदूरदान से पहले विवाह मंडप से दूल्हा हुआ फरार

वरमाला के बाद सभी रस्म रिवाजों को पूरा कर सिंदूरदान के वक्त ही पेशाब करने के बहाने दूल्हा विवाह मंडप से फरार हो गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 8, 2025 9:55 PM
feature

Motihari:बनकटवा.प्रखंड क्षेत्र में बुधवार सात मई को एक शादी समारोह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां वरमाला के बाद सभी रस्म रिवाजों को पूरा कर सिंदूरदान के वक्त ही पेशाब करने के बहाने दूल्हा विवाह मंडप से फरार हो गया. उसके बाद कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. गांव व आसपास में खोज भी हुई. जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत दूल्हा साज-बाज के साथ दरवाजे पर बरात लेकर आया. वरमाला के बाद बाराती खाने-पीने में व्यस्त हो गये. विवाह मंडप में शादी की रस्म शुरू हो गयी. अधिकांश रस्में में पूरी हो चुकी थीं. सिंदूरदान की तैयार चल रही थी. सिंदूरदान के ठीक पहले दूल्हा पेशाब के बहाने मंडप से बाहर निकलकर फरार हो गया. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मची रही. काफी खोजबीन के बाद भी दूल्हे को ढूंढ़ा नहीं जा सका. अपने घर से पकड़ा गया दूल्हा

जानकारी मिली कि दूल्हा मंडप से फरार होकर अपने घर पहुंच गया है. उसके बाद गुरुवार की सुबह वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पकड़ कर गांव लाया और स्थानीय सरपंच के समक्ष इसकी पंचायत बैठायी गयी. तब लड़के ने पैर दर्द का बहाना बनाते हुए इधर-उधर की बातें बनाकर पंचों को भरमाने लगा. वहीं सरपंच ने दूल्हे की मंशा को भांपते हुए फैसला सुनाया कि लड़का किसी और लड़की से प्रेम करता है इसलिए यह शादी नहीं होगी. लेकिन वर पक्ष के लोग लड़की वाले को शादी में हुए खर्चें को लौटाएंगे. संवाद-प्रेषण तक पंचायती का दौर जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version