Motihari: कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के सिसवा सोव पंचायत के बहलोलपुर निवासी देव पूजन राम के पुत्र जितेन्द्र कुमार (27) 11 जून को अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से मोतिहारी दवा लेने जाने के दौरान गोविन्दापुर स्कूल के पास टेम्पो की ठोकर से घायल हो गया था, जिसको बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. वहां से मुजफ्फरपुर रेफर किया गया. उसके बाद मुजफ्फरपुर से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई है. मृतक के पिता देव पूजन राम ने टेम्पो के नम्बर के साथ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वाहन मालिक का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें