Motihari : पर्यवेक्षण गृह के शयनागार की मानक के अनुरूप कराएं मरम्मत : डीएम

पर्यवेक्षण गृह के शयनागार की मानक के अनुरूप मरम्मत कराने का निर्देश जिला निरीक्षण समिति के अध्यक्ष सह डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है.

By INTEJARUL HAQ | June 4, 2025 6:44 PM
an image

-निरीक्षण समिति ने बाल-बालिका गृह का किया निरीक्षण मोतिहारी . पर्यवेक्षण गृह के शयनागार की मानक के अनुरूप मरम्मत कराने का निर्देश जिला निरीक्षण समिति के अध्यक्ष सह डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. बुधवार को बाल देख रेख के लिए संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बालक,बालिका व पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान कई अहम निर्देश दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. आवासित बालकों एवं गृह कर्मी से गृह संचालन से संबंधित जानकारी ली. उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया. संचालन के मानकों को नजदीक से देखा और कई अहम निर्देश दिये. कहा कि आवासीत बच्चों व बच्चियों को किसी भी तरह की परेशानी नही होंनी चाहिए. जो भी समस्याएं आती हैं उसका समय पर निबटारा किया जाना चाहिए. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बाल कल्याण समिति के सदस्य, बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version