Motihari: बैठक में छाया रहा विकास का मुद्दा, वार्डों के लिए विशेष रोड मैप हो रहा तैयार

नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई.

By AMRITESH KUMAR | June 16, 2025 4:58 PM
an image

Motihari: चकिया .नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता सभापति पवन सर्राफ ने की. बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव भी उपस्थित थे. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में विभाग के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बैठक में पारित किया गया. बैठक में सड़कों की सफाई के साथ कचरा उठाना एवं नालियों की सफाई करना, कचरों का निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.इस दौरान विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने पीएम आवास योजना के लाभुकों को आवास की सांकेतिक चाबी सौंपी. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत उनकी अनुशंसा पर कई बड़ी सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा.जिसमे एनएच 27 से सुभाष चौक, मधुरापुर होते हुए पिपरा-कल्याणपुर पथ का चौड़ीकरण शामिल हैं.जिसमे डिवाइडर के निर्माण के साथ साथ स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी.चकिया स्थित मन झील का सौंदर्यीकरण की भी योजना है.सभापति पवन सर्राफ ने कहा कि नगर परिषद विकास कार्यों को लेकर काफी गंभीर है. नये सभी तेरह वार्डों के लिए विशेष रोड मैप तैयार किया जा रहा है.जिससे इन वार्डो में सड़क,गली,नाला, नल-जल, साफ-सफाई सहित सभी योजनाओं को नये सिरे से धरातल पर उतारा जाएगा.बैठक के दौरान उपसभापति सुभाष कुमार ने भी अपने विचार रखे. बैठक में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन ने सभी पार्षदों को विकास कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.इस मौके पर पार्षद संदीप कुमार,दीपक पासवान,गुलाब रबानी, सुनील ठाकुर,लखिन्द्र राम,,कन्नू ठाकुर,मनोहर कुमार,सिकंदर राजा, मनीष कुमार,ज्योति भारती, दीनानाथ साह, मनोज यादव, विशाल कुमार,चंदन सिंह, फ़िरदौस आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version