Motihari: मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माेतिहारी में 18 जुलाई को आयोजित परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी तेज है. शहर के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी.पूरा कार्यक्रम सुख्यवस्थित तरीके से हो और किसी तरह की समस्या न हो,इसको ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की तैयारियां चल रही है. इन तैयारियों का शुक्रवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने जायजा लिया. तैयारियों से संबंधित चल रही गतिविधियों को देखा और कई अहम निर्देश दिये. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात,सदर एसडीओ श्वेता भारती व नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें