Motihari: पीएम के कार्यक्रम को ले गांधी मैदान का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माेतिहारी में 18 जुलाई को आयोजित परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी तेज है.

By INTEJARUL HAQ | July 11, 2025 6:01 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माेतिहारी में 18 जुलाई को आयोजित परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी तेज है. शहर के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी.पूरा कार्यक्रम सुख्यवस्थित तरीके से हो और किसी तरह की समस्या न हो,इसको ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की तैयारियां चल रही है. इन तैयारियों का शुक्रवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने जायजा लिया. तैयारियों से संबंधित चल रही गतिविधियों को देखा और कई अहम निर्देश दिये. मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी स्वर्ण प्रभात,सदर एसडीओ श्वेता भारती व नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version