Motihari: विधायक ने विद्यालय को दिया पांच बुक सेल्फ अलमीरा

जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या को पांच बुक सेल्फ अलमीरा उपलब्ध कराई. यह अलमीरा विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए हैं.

By INTEJARUL HAQ | May 30, 2025 4:11 PM
an image

Motihari: केसरिया. स्थानीय जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या को पांच बुक सेल्फ अलमीरा उपलब्ध कराई. यह अलमीरा विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए हैं. विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के केसरिया और संग्रामपुर के विभिन्न माध्यमिक और मध्य विद्यालयों में भी पांच-पांच बुक सेल्फ अलमीरा दिए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य विद्यालयों को संसाधन संपन्न बनाना है. इस पहल से विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा. छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस कार्य पर खुशी जताई है. बीएसटीए गोपगुट के जिला महासचिव और शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह पहल अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है. यह शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है.विद्यालय परिवार के ओम प्रकाश सिंह, वासुदेव राम, नवल पासवान, सुरेश कुमार, शिक्षा समिति अध्यक्ष सह पार्षद गोवर्धन महतो, सचिव किरण देवी, संजना कुमारी, आराध्या, तनु और देवराज ने विधायक शालिनी मिश्रा के प्रति आभार जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version