Motihari: नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया गया स्वागत

सुगौली प्रखंड के सुगांव में युवा लोजपा आर के सांगठनिक जिला रक्सौल का जिलाध्यक्ष ठाकुर मनप्रीत के बनने पर भव्य स्वागत किया गया

By SN SATYARTHI | July 2, 2025 6:20 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सुगौली प्रखंड के सुगांव में युवा लोजपा आर के सांगठनिक जिला रक्सौल का जिलाध्यक्ष ठाकुर मनप्रीत के बनने पर भव्य स्वागत किया गया व बधाई भी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान पंकज कुमार पांडेय ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहना और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे पूरी दयानतदारी एवं ईमानदारी के साथ बखूबी निर्वहन करने का कार्य करूंगा. बधाई देने वालो में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पूरी,अजित पासवान, अजीत श्रीवास्तव, भोला पासवान, बद्री पासवान, योगेश कुशवाहा, उस्मानी उजायफ़ा, अर्जुन गुप्ता, नितेश साह, राहुल राम, रवि बैठा, सुमित कुशवाहा, अनमोल सिंह, अजय पाल, सुधांशु पासवान, निखिल तिवारी, अमित राय, नागेश्वर निराला, विकास सहनी सहित कई शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version