Motihari: कल्याणपुर. प्रखंड के राजपुर पंचायत के केसर कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण से शुक्रवार को श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 1101 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा का नेतृत्व भाजपा लघु उद्योग के मयंकेश्वर सिंह के नेतृत्व निकाली गई. इस दौरान कन्याओं ने यह स्थल से सतर घाट से जल भरकर गाजे बाजे धोड़ा और वाहनों के काफिले के साथ पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया की शुक्रवार को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का कलश यात्रा निकाली गई है. शनिवार को वेदी पुजन,अन्नाधिवास एवं पुष्पाधिवास व रविवार को शुभ प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. मौके पर त्रिपुरारी शरण महाराज, आचार्य गौतम कृष्ण महाराज, आचार्य आनंद ओझा, मोहित पाण्डेय, अवधेश मिश्र व काशी के पधारे हुए वैदिक विद्वान गण आदि भक्तगण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें