Motihari: तहफ्फुज ए शरियत काॅफ्रेंस में दी इस्लाम की शांति और भाईचारे की सीख

मदरसा और मस्जिद कमिटी की ओर से रविवार रात “तहफ्फुज ए शरियत कांफ्रेंस” का आयोजन हुआ.

By AMRITESH KUMAR | May 26, 2025 4:07 PM
feature

Motihari: केसरिया. स्थानीय मदरसा और मस्जिद कमिटी की ओर से रविवार रात “तहफ्फुज ए शरियत कांफ्रेंस” का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुमताज अहमद ने की. उद्घाटन पूर्व विधायक और राजद नेता डॉ. राजेश कुमार तथा जदयू नेता वसील अहमद खान ने संयुक्त रूप से किया. समाजसेवी मो. असलम व मो आलम ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सौहार्द मजबूत होता है. मो. तौसीफ रजा खान रिज़वी बैरेली शरीफ ने कहा कि इस्लाम धर्म शांति और भाईचारे का संदेश देता है. अगर हम इन बातों को अपने जीवन में अपनाएं तो खुद भी खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुश रखेंगे. मौलाना मुक्ति रजा हसन ने कहा कि कुछ लोग इस्लाम और मखदूम किताब पर टिप्पणी कर बदनाम करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में दुख होता है, लेकिन विचलित होने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग न इस्लाम को बदनाम कर पाएंगे, न ही खुद को लोकप्रिय बना पाएंगे.कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के मौलाना हलचल शिवानी, गुलाम रसूल बलियाबी, मुक्ति मोइनुद्दीन साहब चतुर्वेदी, ज्याउल मुजतबा और शायर इस्लाम हबिबुल्ला फैजी ने भी तकरीर की. मौके पर मुखिया अशोक कुमार, पूर्व मुखिया गुड्डू खान, सरपंच विनोद कुमार, मदरसा सचिव जुमराती म. तसरूद्दीन, मो. इम्तियाज आलम, मो. ग्यासुद्दीन, मो. असलम, मो. चाँद, शेख इजहार, मो. आलम, मो. शब्बीर, मो. राज महम्मद, मो. अमरूलाह, मो. रेयाजुल, सादिक मियाँ, नईम शाह, मो. नाजिर समेत हजारों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version