Motihari : अरेराज. आईसीडीएस विभाग से मिला खराब मोबाइल लेकर मंगलवार को दर्जनों सेविका सीडीपीओ कार्यालय पहुंची. प्रखंड सेविका संघ अध्यक्ष रेणु देवी के नेतृत्व में वर्षों से खराब मोबाइल लेकर जमा करने दर्जनों सेविका पहुंची थी. कार्यालय प्रधान द्वारा सेविकाओं का खराब मोबाइल जमा नहीं करने से सेविका संघ में आक्रोश प्रकट किया गया. सेविका संघ प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की वर्षों पूर्व परियोजना की सभी सेविका को विभाग द्वारा मोबाइल दिया गया था. मोबाइल मिलने के साथ ही खराब होने लगा .खराब मोबाइल लेकर सेविकाओं को पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन कार्य ,पोषण ट्रैक्टर ,एफआर एस कार्य के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है . संघ के नेतृत्व में खराब मोबाइल बदलने को लेकर संघ द्वारा निदेशक को पत्र दिया गया है .संघ अध्यक्ष ने बतायी की एसडीओ व सीडीपीओ कार्यालय को राज्य स्तरीय संघ के आलोक में खराब मोबाइल जमा करने को लेकर पत्र दिया गया है. खराब मोबाइल जमा नहीं कर सेविकाओं का प्रताड़ना बंद नही किया गया तो सेविका शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी. कार्यालय प्रधान ब्रजेश शर्मा ने बताया कि सीडीपीओ से बात हुई है. सीडीपीओ से आदेश मिलने पर मोबाइल जमा किया जाएगा. मौके पर सेविका रानी रत्ना, सेहरा खातून,निर्मला देवी,सीता देवी,गुड़िया कुमारी,पुष्पलता देवी सहित तीन दर्जन सेविका उपस्थित थी .
संबंधित खबर
और खबरें