Motihari: मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में इतनी भीड़ बिहार के किसी रैली में नहीं दिखी है. मोदी जी की नीति व कार्यशैली से चंपारण के लोग अभीभूत हैं, जो उन्हें अपनी पहली पसंद बताते हैं. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद कही. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ऐतिहासिक भीड़ थी, जिसमें हमारे पार्टी विधायक, नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की भूमिका रही. बताया कि 15 दिनों से नेता, कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के लिए एक किये हुए थे, जिसका नतीजा आज ऐतिहासिक भीड़ के रूप में नजर आयी. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि हमको यहां राधामोहन सिंह बुलाते हैं, जिसके कारण बराबर आना पड़ता है. बिहार में पीएम की 53वीं व मोतिहारी में उनकी छठी यात्रा है, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी पिछले पांच सभाओं से इस बार की सभा में कई गुना भीड़ अधिक दिखी. उन्होंने इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. यह भी कहा की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा, कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई, जिसके कारण ऐसा दृश्य गांधी मैदान में बना.
संबंधित खबर
और खबरें