Motihari: मोतिहारी.जिले के पहाड़पुर लगुनिया व नौवाडीह के साइबर कैफे से भारी मात्रा में बरामद राशन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस फर्जीवाड़े को ले पुलिस व प्रशासनिक जांच में नया मामला सामने आ रहा है. आशंका है कि गिरोह के सदस्य किसी भी प्रत्याशी से थोक भाव में राज्य स्तर पर राशन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस का सौदा कर सकते थे. क्यों कि इनका नेटर्वक पूर्वी चंपारण, सुपौल, छपरा, सासाराम, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में है. तीन मिनट में बनने वाले एक राशन कार्ड की जगह दस मिनट में 40 राशन कार्ड बैगर ओटीपी के बनाने के तरीका को ले पुलिस व साइबर टीम तकनीकी स्तर पर जांच शुरू कर दी है. चुनाव में इस्तेमाल के बाबत एक वरीय अधिकारी ने पूछने पर बताया कि ऐसी संभावना हो सकती है. क्यों कि वोटिंग के लिए करीब 14 विकल्प में राशन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है. पहाड़पुर के बाद पचकपड़ी में गुरुवार को हुई छापेमारी में आधार कार्ड सहित कई कागजात मिले हैं. जहां संचालक गिरफ्तार हुआ. संचालक के अनुसार सीतामढ़ी का धंधेबाज तीन हजार लेकर आधार व राशन कार्ड बनाने का काम करता था. जिसमें एक हजार कैफे के नाम पर मुझे मिलता था. कमोवेश यही स्थिति पहाड़पुर से गिरफ्तार रेहान सैफी व सूरज कुमार ने पुलिस को जानकारी दी है. इधर पहाड़पुर व पचकपड़ी घटना के बाद अधिकारिक सूत्रों की माने तो 100 से अधिक साइबर कैफे बंद हो चुके है. जिसके गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें