Motihari:ढेकहां फीडर में आज व कोटवा में कल मेंटनेंस कार्य को ले बाधित रहेगी बिजली

बिजली विभाग ने गर्मी शुरू होते ही लोगों को निर्वाध रूप से बिजली मिले, इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

By HIMANSHU KUMAR | April 16, 2025 4:24 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. बिजली विभाग ने गर्मी शुरू होते ही लोगों को निर्वाध रूप से बिजली मिले, इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सदर के ढेकहां 33 केवीए लाइन में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुरुवार की सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे ढेकहां पावर हाउस से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः प्रभावित रहेगी. वहीं कोटवा पावर हाउस में 33 केवीए में मेंटनेंस कार्य को लेकर 18 अप्रैल को सुबह 08 बजे से लेकर 01 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिससे कोटवा पावर हाउस से संबंधित सभी 11 केवीए के फीडर प्रभावित रहेंगे. इधर सदर के जमला, छतौनी, ढेकहां पावर हाउस में आवश्यक मेंटनेंस कार्य को लेकर 20 अप्रैल को सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इन पावर हाउस से निकलने वाले 11 केवी फीडर_ छतौनी, मीनाबाजार, जनपुल, हेनरी बाजार, जमला, मठिया, वास्तु विहार, कुंवारी देवी, गोढवा, मधुबनी, ढेकहां बाजार,छोटा बरियारपुर, बड़ा बरियारपुर, सोना माई मंदिर, लखौरा रूट, बरकुरवा, हरियन छपरा से संबंधित क्षेत्रों की आपूर्ति पूर्णतः प्रभावित रहेगी. इसको लेकर विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया है कि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से पूर्व उपभोक्ता पानी भर ले और आवश्यक कार्य का निपटारा कर ले.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version