Motihari: 28 लाख नेपाली करेंसी के साथ तीन गिरफ्तार, हवाला कारोबार की आशंका

वीरगंज के पर्सा जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लाख से अधिक नेपाली रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 1, 2025 7:03 PM
feature

Motihari: रक्सौल. वीरगंज के पर्सा जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लाख से अधिक नेपाली रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई वीरगंज के विभिन्न इलाकों में की गई, जहां से तीन व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में नकदी सहित पकड़ा गया. इसकी जानकारी देते हुए पर्सा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता एवं डिप्टी एसपी किशोर लम्साल ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक छानबीन में यह रकम अवैध हुण्डी (हवाला) कारोबार से जुड़ी होने की आशंका जताई गई है. उन्होंने बताया कि जब नगद राशि का स्रोत स्पष्ट नहीं हो पाया, तब हमने तत्काल जांच शुरू कर दी. वही तीनों व्यक्तियों से पैसों की वैधता को लेकर प्रमाण मांगा गया है और आवश्यकता अनुसार उनके खिलाफ कानूनी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हवाला कारोबार से जुड़े मुख्य व्यक्तियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है. यह घटना दर्शाती है कि वीरगंज क्षेत्र में अब भी हवाला कारोबार का नेटवर्क सक्रिय है। उन्होंने बताया कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version