सेना के पराक्रम को लेकर निकाली गयी तिरंगायात्रा

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को सम्मान देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगायात्रा निकाली.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 31, 2025 7:02 PM
an image

हरसिद्धि. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को सम्मान देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगायात्रा निकाली. यह यात्रा मंत्री कृष्णा नंदन पासवान के नेतृत्व में हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय से कनछेदवा चौक तक निकाली गयी. मंत्री कृष्णा नंदन पासवान ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान को याद करते हुए यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसके बाद “ऑपरेशन सिंदूर ” के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी क्षति हुई. सेना के अदम्य साहस की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है. हमारे जवान दिन-रात मेहनत करके देशवासियों को शांति और सुरक्षा का एहसास कराते हैं. उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई, ताकि देश को यह संदेश दिया जा सके कि हमारी सेना कहीं भी जाकर दुश्मन का मुकाबला करने में सक्षम है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष पवन राज, इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, कुंदन राज, मंडल अध्यक्ष निकेश सिंह, चौहान मारकंडे कुशवाहा, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version