Motihari: मधुबन.थाना क्षेत्र के शिवहर-बंजरिया पथ में बंजरिया गांव के समीप अपाचे सवार बदमाशों ने गैराज संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गाजीपुर कटसरी गांव का सुभान मिस्त्री 45 वर्ष है. बताया जाता है कि मधुबन से पीछा कर बदमाशों ने बंजरिया के गांव में मंदिर के पहले तीन गोली सीने में उतार दिया है. सुभान मधुबन स्थित ट्रैक्टर गैराज को बंदकर गांव लौट रहा था.घटना रात करीब 9.30 बजे की है. मृतक स्टाफ आगे दूसरी बाइक से था.घटना के बाद स्थानीय लोगों को सुभान को मधुबन सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे.जहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था.तबतक सुभान की मृत्यु हो चुकी थी.चिकित्सको की अनुपस्थिति से नाराज लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया है.बताया जाता है कि सुभान ट्रैक्टर का बड़ा मिस्त्री है.जिसका गैराज तेतरिया में रोड में अवस्थित है.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.वहीं सूचना पर पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी,थानाध्यक्ष संजीव मौआर घटनास्थल पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें