Motihari: विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

गुरुवार को सम्राट अशोक भवन के सभागार में बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 31, 2025 5:09 PM
an image

Motihari: केसरिया. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण को लेकर गुरुवार को सम्राट अशोक भवन के सभागार में बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान दावा आपत्ति निराकरण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई. एआरओ सह बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि ड्राफ्ट रॉल प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन की प्रक्रिया को गंभीरता से लें. लंबित दस्तावेज जमा करके उसे अपलोड करें. संबंधित बीएलओ दो अगस्त से 1 सितंबर तक सुबह 10 से शाम के पांच बजे तक अपने अपने बूथ पर मौजूद रह के इस कार्य में तेजी लायें. फॉर्म-6 के साथ-साथ घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से लें. फॉर्म-8 के साथ प्रमाण भी जमा करें. वहीं एईआरओ सह बीएओ राजेश कुमार,एईआरओ सह बीसीओ अमरेश कुमार, एलईओ सुरेंद्र कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक लालबाबू राम आदि ने भी दावा आपत्ति से संबंधित जानकारी दी. प्रशिक्षण में रूपन पासवान, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, अमन सिंह, विनय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार ठाकुर, विश्वनाथ प्रसाद यादव, मो आलम,अमित पाण्डेय, नवनीत भारती, रूपेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version