घासी पाकड़ गांव स्थित एक तार के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ का ऊपरी भाग धू-धू कर जल गया.
By SATENDRA PRASAD SAT | May 20, 2025 7:11 PM
चकिया. थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव स्थित एक तार के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ का ऊपरी भाग धू-धू कर जल गया. हालांकि इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. यह घटना मंगलवार को देर रात्रि साढ़े तीन बजे की बताई जाती है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में ठनके से लगी आग की तेज लपटों को दिखाया जा रहा है.उससे उठ रही चिंगारी को देखकर ग्रामीणों को यह चिंता सताने लगी कहीं यह आग किसी घर को अपनी चपेट में न ले ले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .