Motihari: जर्जर सड़क व जलजमाव से छात्रों व आमजनों को हो रही परेशानी

सिंघिया गुमटी–सिसवा मुख्य मार्ग में अजगरी बजरंग चौक से शनिचरा स्थान चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | May 16, 2025 4:40 PM
an image

Motihari: बंजरिया. सिंघिया गुमटी–सिसवा मुख्य मार्ग में अजगरी बजरंग चौक से शनिचरा स्थान चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है. जगह-जगह पर बड़े – बड़े गढ्ढे बन गया है. बीते दिनों हुए बारिश के बाद उक्त सभी गढ्ढे में जलजमाव हो गया है. जलजमाव होने के कारण सरकारी विद्यालयों में पढ़ने आने-जाने वाले छात्र – छात्राओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है. वहीं कई छात्र पढ़ने जाने के दौरान उक्त गढ्ढा में गिरकर घायल हो गए हैं. सड़क जर्जर होने के बाद सिसवा, अमवा, गोखुला, अजगरी, बनकट गांव के ग्रामीण उक्त जर्जर मार्ग को छोड़ एक से डेढ़ किलोमीटर अधिक दूरी तय कर साईकिल, बाइक, चार पहिया वाहन से गद्दियां टोला होकर आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीण ने कहा कि यह हालात हमलोग बीते तीन – चार सालों से झेल रहे हैं. हमलोगों का दुःख दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. बताया कि स्थानीय सांसद, विधायक, बीड़ीओ, सीओ सहित अन्य जिले के वरीय अधिकारियों को अपना समस्या को लेकर आवेदन दे चुके हैं. बावजूद इसके मामला अभी ज्यों का त्यों बना हुआ है. वहीं स्थानीय मुखिया पति दीपक कुमार सिंह ने कहा बजरंग चौक से नयका टोला होते हुए शनिचरा स्थान व पकड़िया चौक से पीएचसी तक जाने वाली जर्जर दोनों सड़क को निर्माण कार्य के लिए सांसद, विधायक व जिले के वरीय अधिकारियों से मिल उक्त समस्या के समाधान को लेकर पत्र दे चुके है. बावजूद इसके हालात अभी तक ज्यो का त्यों बना हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version