Motihari: नोनफरवा गांव में आग लगने से दो घर जला

नोनफरवा गांव गांव में शादी समारोह के दौरान चलाये गये पटाखे के चिंगारी से लगे आग में दो घर जल गया है .

By SN SATYARTHI | May 9, 2025 4:46 PM
an image

Motihari: पताही . थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव गांव में शादी समारोह के दौरान चलाये गये पटाखे के चिंगारी से लगे आग में दो घर जल गया है . आग लगने से उक्त गांव के रजन बैठा एवं भदई बैठा का घर जल गया है . सूचना पर पहुंची फायरबि्ग्रेड एवं ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. दोनों पीड़ित के घर मे रखा अनाज, कपरा , बर्तन सहित सभी समान आग में जल गया . मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर बैठा ने सीओ से पीड़ित दोनो परिवारों को सहायता देने का मांग किया है. सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है . जांच रिपोर्ट आते ही सहायता उपलब्ध कराया जायेगा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version