Motihari:घोड़ासहन. झरौखर थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व ननिहाल जा रहे युवक से हुई मोबाइल फोन लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त लूट की मोबाइल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घटना झरौखर थाना क्षेत्र के विशुनपुर प्लाई फैक्ट्री के निकट की बताई जा रही है. पकड़े गए दोनो बदमाशों की पहचान झरौखर थाना क्षेत्र के विशुनपुर डमहार निवासी युवराज कुमार व अमवा निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल से नेपाल के कचोरवा गांव अपने ननिहाल जा रहे घोड़ासहन सरस्वती चौक निवासी नंदकिशोर तिवारी के पुत्र ऋतुराज तिवारी से स्मार्ट मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशों ने लूट फरार हो गए. घटना को लेकर पीड़ित युवक द्वारा थाने में उक्त मोबाइल लूट की घटना को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया गया. इधर पुलिस ने आवेदन मिलने के साथ त्वरित कार्यवाही करते बीते बुधवार की रात दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर लूट की उक्त मोबाइल फोन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. झरौखर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले घटना में शामिल बदमाश युवराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद युवराज की निशानदेही पर विशाल के घर छापेमारी कर उसके कमरे से उक्त लूट की मोबाइल फोन बरामदगी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उक्त दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि सूरज पासवान, दीपक कुमार आदि पुलिस बल शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें