चिरैया. शिकारगंज चौक पर चोरी की दो बाइक बेचने आए दो बदमाश को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा है. जिसकी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी सिकरहना डीएसपी उदय शंकर प्रसाद के निर्देश पर शनिवार की शाम हुई है. पकड़े गए चोरों की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव निवासी विकास कुमार व दीपक कुमार के रूप में हुई है. वही फरार चोर पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हथीओल गांव का दीपक कुमार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से अपाची और स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है. अपाची का नंबर प्लेट बदला हुआ है. जबकि स्प्लेंडर बाइक का चेचिस नंबर घिस कर पेंट किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों ने बाइक लूट की कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें