मोतिहारी . लखौरा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर पकड़े गये. उनके पास से 79 किलो गांजा बरामद हुआ है. जब्त गांजा की किमत लगभग 16 लाख रूपये है. गिरफ्तार तस्करों में राजमोहन कुमार व अरविंद्र कुमार जितना थाने के अगरवा गांव के रहने वाले है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शनिवार रात अपराध नियंत्रण को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. सम्पूर्ण जिले में एक साथ दो सौ जगहों पर छापेमारी की गयी. सड़कों पर वाहन जांच, रोको-टोको अभियान भी चला. इस दौरान लखौरा थाने की पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध को पकड़ा. बाइक पर पांच बंडल मादक पदार्थ जैसा सामान था. बंडल को खोल पड़ताल की गयी तो उसमे गांजा था. पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि नेपाल से गांजा की खेप लेकर आ रहे थे. जिसे महानगरों में सप्लाई किया जाता. कहा कि दोनों से गहन पूछताछ चल रही है. उनके खुलासे के आधार पर सिंडिकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी. छापेमारी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अलावा थाना के अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें