Motihari : मोतिहारी . शहर के बनियापट्टी मोहल्ला के रहने वाले लाइट डेकोरेटर राजन हत्याकांड के चार दिन बीत गये, लेकिन एक भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. हत्याकांड के नौ आरोपी है. उनकी तलाश में एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. उनके शहर स्थित मकान से लेकर पैतृक गांव व रिश्तेदारों तक पुलिस ने दस्तक दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने पूछने पर बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ चल रही है. हिरासत में लिए गये दोनों संदिग्ध मुख्य आरोपी राजा सिंह के संगी-साथी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर पुलिस लगातार दबिस दे रही है. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई जल्द की जायेगी. गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में अर्जी दी जायेगी,उसके बाद इस्तेहार व कुर्की के लिए न्यायालय से आदेश लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आरोपी कही भी छुपे हो, लेकिन ज्यादा दिनों तक पुलिस के साथ आंख-मिचौली नहीं खेल पायेंगे. कानून के हाथ लम्बे होते है. बहुत जल्द उन्हें ढुंढ निकाला जायेगा. बताते चले कि मंगलवार की रात महावीरी अखाड़ा समाप्ति के बाद बदमाशों ने चाकूमार राजन की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर फुटा कि आरोपी राजा के घर हमला कर दरवाजे पर लगी थार को पेट्रोल छिड़क जला दिया. वहीं अगले दिन बुधवार को उसके स्कूटी में आग लगा दी. मीना बाजार गांधी चौक तीन घंटे तक जाम रहा. बाजार की दुकाने भी बंद हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें