Motihari: मोतिहारी. शहर के एक स्कूल में आए दिन स्कूल संचालन के दौरान असामाजिक तत्वाें के द्वारा स्कूली छात्रा को क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री की तरफ से अश्लील हरकत किया जाता है. जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है. प्रधानाध्यापिका सविता रानी ने बताया कि ऐसी ही घटना हुयी है जिसकी शिकायत वाली छात्रा ने अपने स्कूल के एचएम व क्लास टीचर से न कर घर पर की. जिसके बाद अभिभावक स्कूल में आकर हंगामा करने लगे. प्रशासन को सूचना दी गयी है साथ में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रभात कुमार भी थे. प्रशासन के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. एचएम सविता रानी ने बताया कि मामले में बीइओ मोतिहारी को भी पत्र दिया गया है. शनिवार को भी करीब एक हजार लोगों को लेकर विद्यालय में आ गये थे. इधर, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले को ले जांच की जा रही है.आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें