Motihari: मोतिहारी. शहर के एल एन डी कॉलेज में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालय इकाई द्वारा वन महोत्सव सप्ताह 2.0 मनाया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधों को रोपित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तभी हम प्रकृति में जैव विविधता को संतुलित रख सकते हैं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रविरंजन ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह 2.0 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के निदेशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर महाविद्यालय परिसर को हरा भरा करने की दिशा में हमलोग प्रयत्नशील हैं. महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पेड़ ही हमारा एक ऐसा मित्र है जिसका सम्पूर्ण भाग मनुष्य के काम आ जाता. इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य ने अनेक औषधीय पौधों को रोपित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रणविजय कुमार, सौरभ, रिया, निक्की, राहुल राज, दिवेश, राहुल, सानिया, गुलशन, सुरुचि, तान्या आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें