Motihari: बीएलओ सुपरवाइजर के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य की हुई समीक्षा

प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By AJIT KUMAR SINGH | July 2, 2025 4:31 PM
feature

Motihari: रक्सौल . प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें व बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र प्रारूप को उपलब्ध कराए व उसे भरकर वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी मतदाताओं का पहचान करना अनिवार्य है. उसको लेकर आप सभी जागरूक होकर कार्य को संपादन करें.बता दें कि रक्सौल प्रखंड क्षेत्र में 156 मतदान केंद्र है. सभी केंद्रों पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है व बीएलओ की देखरेख के लिए 15 बीएलओ सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है जो अपनी देखरेख में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची के कार्य का सम्पादन करेंगे. मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ जयप्रकाश, एमओ गौरव कुमार, नगर परिषद के सिटी प्रबंधक अविनाश कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, संजय कुमार, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार, जाने आलम अंसारी, अजीत कुमार, राकेश कुमार आर्य, धीरेंद्र कुमार, दीपक झा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version