Motihari:सदर अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए वार्ड तैयार

सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजाें के लिए पैलिएटिव केयर वार्ड तैयार की गयी है. फिलहाल पुराने मैटरनिटी वार्ड को पैलिएटिव केयर वार्ड बनाया गया है.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 9:24 PM
an image

मोतिहारी. सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजाें के लिए पैलिएटिव केयर वार्ड तैयार की गयी है. फिलहाल पुराने मैटरनिटी वार्ड को पैलिएटिव केयर वार्ड बनाया गया है. इसमें चार बेड की व्यवस्था है. जहां गंभीर कैंसर मरीजों का भर्ती कर इलाज होगा. इसमें अत्यंत गंभीर व लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से राहत मिलेगी. मरीजों का इलाज के साथ घर जैसी देखभाल हो सकेगी. सदर अस्पताल मैनेजर कौशल किशोर दूबे ने बताया कि भाभा कैंसर संस्थान की टीम विजिट के लिए आनेवाली है. टीम के निरीक्षण के साथ ही अस्पताल में विशेष पैलिएटिव केयर यूनिट (पीसीयू) जल्द ही शुरू हो जायेगी. बताया कि गंभीर रोगों में कई बार मरीजों के असहनीय दर्द सहना पड़ता है. ऐसे में मरीज अस्पताल छोड़ अपने परिजनों के साथ रहने की बात करता है. ऐसे में पैलिएटिव केयर यूनिट में मरीज को भर्ती कर उनका दर्द दूर कर घर जैसा आराम व सुविधाएं दी जाती हैं. पीसीयू में रोगी की परेशानी के आधार पर उनकी समस्याओं का हल निकाला जाता है. पहले से संचालित हो रहा डे केयर सेंटर सदर अस्पताल में भाभा रिसर्च कैंसर संस्थान का डे केयर सेंटर पहले से चल रहा है. ओपीडी के डे केयर सेंटर में मरीजों का काउंसेलिंग की जाती है. जहां प्रथम दृष्ट्या शंका होने पर कैंसर के लक्षण वाले मरीजों को मानसिक और चिकित्सीय परामर्श के साथ उपचार के लिए भाभा सेंटर पटना व अन्य शहरों के लिए रेफर किया जाता है. यह केंद्र सरकार की योजना के तहत शुरू की गयी है. बताया जाता है कि प्रतिदिन ओपीडी डे केयर सेंटर पर करीब दर्जनभर से अधिक मरीजों की काउंसेलिंग की जाती है. इसके संचालन को ले भाभा रिसर्च कैंसर संस्थान की ओर से कैंसर के प्रशिक्षित चिकित्सक सहित तीन कर्मी की तैनाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version