Motihari: गोविंदगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर महिला ने शनिवार की शाम थाना में आवेदन देकर युवक पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में गोविंदगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि शादीशुदा महिला घर में अकेली थी, जिसका लाभ लेते हुए आरोपी ने घर के बगल में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार की देर शाम आरोपी रामकिशोर बैठा को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने घटना को लेकर अग्रतर कारवाई करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें