Motihari : तुरकौलिया. बैंक से पैसा निकासी कर निकली महिला ठगी की शिकार हो गयी. पीड़ित महिला फतुहा मिश्र टोला के हरिशंकर ठाकुर की पत्नी बबिता देवी है. महिला ने बताया की वह तुरकौलिया स्टेट बैंक से 49 हजार रुपया निकाल बाहर आयी और पैसा वाला झोला बच्ची को देकर पासबुक छपवाने चली गयी. इसी दौरान उचक्कों ने बच्ची से झोला की अदली-बदली कर ली गई. बच्ची को पता भी नही चल पाया. जब ऑटो में जाने के लिए दोनों बैठे तो बैंक से निकाला गया रुपया झोला से गायब था. उसके जगह पर कागज का बंडल था. बंडल में एक 500 का नोट, कूट और कागज था. उसको भी रुमाल में लपेटा हुआ था. घटना के बाद महिला थाना में जाकर अपना शिकायत दर्ज कराई. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें