Motihari: गैस सिलेंडर फटने से महिला की मौत, पुत्र झुलसा

मेहसी थाना क्षेत्र के उझिलपुर गांव में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया.घटना में एक महिला की मौत हो गयी.

By AMRITESH KUMAR | April 10, 2025 4:54 PM
feature

Motihari: चकिया .मेहसी थाना क्षेत्र के उझिलपुर गांव में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया.घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं अपनी मां को बचाने गया पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार रात्रि करीब साढ़े सात बजे उझिलपुर गांव निवासी जय किशुन राम की पत्नी धनमंती देवी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान आग लग गई.जिसके कारण वहां रखा गैस सिलेंडर फट गया. घटना में धनमंती देवी(60) की मौत हो गयी. वहीं अपनी मां को बचाने गया सुनिल राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया.गंभीर रूप से घायल सुनिल राम को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.इस घटना में घर में रखा सरसों तेल,रिफाइन, चीनी,सूजी,दाल,आटा, चावल, ठंडा सहित लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. इस घटना में दो बकरी, एक बैल तथा घर में रखे हुए 95 हजार रुपए सहित जरूरी कागजात भी जल गए.बताते चलें कि जय किशुन राम घर में ही किराना की दुकान चलाते थे.उसी से संबंधित सभी सामान घर में रखा हुआ था.पुलिस ने मृतक धनवंती देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर जय किशुन राम ने आवेदन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version