Motihari: पैक्स को आर्थिक मजबूत बनाने को ले व्यवसाय बढ़ाने पर कार्यशाला में दी गयी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के तहत शहर स्थित नगर भवन सभागार में सहकारी समितियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 6:21 PM
an image

मोतिहारी. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के तहत शहर स्थित नगर भवन सभागार में सहकारी समितियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. दी मोतिहारी केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की अगुवाई व डीसीओ प्रिंस अनुपम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के संबंध में वक्ताओं ने विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला को संबोधित करते डीसीओ ने कहा कि सरकार द्वारा समितियों को सशक्त बनाने के उदेश्य से कई योजनाएं चलायी जा रही है. इनमें पैक्सों में संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर की चर्चा करते कहा कि जिला में 171 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालन किया जा रहा है. कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से पैक्स आर्थिक रूप से सबल हो रहे है. वेजफेड अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला ने वेजफेड व बैंक के कार्य योजनाओं की जानकारी साझा करते बैंक के आय को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा किया. डीडीएम नाबर्ड आनंद अतिरेक ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के बारे में कहा कि जिले में चयनित 383 पैक्सों में से 60 पैक्सों को ई पैक्स घोषित किया जा चुका है. कार्यक्रम का संचालन जिला को-ऑपरेटिव बैंक के वरीय सहायक राजेश कुमार व ढ़ाका शाखा प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर बैंक निदेशक मंडल के डायरेक्टर ज्ञास अंसारी, डायरेक्टर असेश्वर बैठा, ईश्वरी प्रसाद, मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रशांत कुमार, वरीय लेखा प्रबंधक निर्मल कुमार, आईटी मैनेजर विजय कुमार सहित जिलान्तर्गत सभी पैक्सों के अध्यक्ष, प्रबंधक सहित कार्यकारिणी सदस्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष, मत्स्यजीवी अध्यक्ष, मंत्री व कर्मीगण कार्यशाला में उपस्थित थे.

बैंक मित्र के रूप में काम से सबल होगा समिति

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं अन्य सहकारी संस्थाओं को बैंक मित्र के रूप में नियुक्त किया गया है. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है, बैंक मित्र के रूप में सहकारी समितियां ना केवल जनता को बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायेगी. बल्कि उन्हें डीबीटी, खाता में लेनदेन, ऋण आवेदन, जमा निकासी, बीमा, आधार सिडिंग, मोबाइल नंबर अपडेट, किसान क्रेडिट कार्ड आदि सेवा भी प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version