Motihari : मोतिहारी. शहर के ज्ञानबाबू चौक के मनभरी कुंवर धर्मशाला के पास बदमाशों ने इलेक्ट्रिक डेकोरेटर राजन कुमार (27) की चाकू मार हत्या कर दी. वह बनियापट्टी माेहल्ले का रहने वाला था. मंगलवार की रात महावीरी झंडा जुलूस से घर लौट रहा था. पहले से खड़े बदमाशों ने बातचीत के लिए उसे रोका. फिर उसके सीने में चाकू घुसेड़ दिया. घटना के बाद बदमाश फरार हो गये. स्थानीय लोग राजन को उठा कर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत से परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने रात में ही आरोपी राजा सिंह के घर पर हमला कर दिया. दरवाजे पर लगी उसकी गाड़ी में आग लगा दी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार, सदर डीएसपी 2 जितेश कुमार, नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित आसपास के थानों की पुलिस ने पहुंच कर नाराज लोगों को समझा-बुझा स्थिति को नियंत्रित किया. उसके बाद फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी गयी. फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विधि व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए नगर सहित आसपास के थानों की पुलिस के साथ भारी संख्या में जवान रात भर बनियापट्टी से लेकर आरोपी राजा के मोहल्ला सोनारपट्टी हेनरी बाजार में गश्त करते रहे. पुलिस ने बुधवार सुबह राजन के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा. उसके पिता अरूण प्रसाद ने बताया कि राजन शादी-ब्याह में लाइट डेकोरेशन का काम करता था. मंगलवार शाम महावीरी झंडा जुलूस में गया था. वापस लौटते समय राजा सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना के पीछे पूर्व की दुश्मनी व पैसे के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें