Motihari: महावीरी झंडा जुलूस में युवाओं ने दिखाए करतब

नयागांव व नगर क्षेत्र से मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 29, 2025 6:38 PM
an image

Motihari: केसरिया. नयागांव व नगर क्षेत्र से मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. इस दौरान नयागांव, नगर पंचायत के पुरानी बाजार, नया बाजार सहित अन्य अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. आखड़े में मुख्य पार्षद रिंकु पाठक व वार्ड पार्षद गोवर्धन महतों के बीच हुए लाठी बाजी खेल काफी रोमांचक रहा. विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. मौके पर विजय जायसवाल, त्रिभुवन प्रसाद, गौरव जायसवाल, शम्भू महतो, अवध पटेल, मुना साह , रवि जायसवाल, मुकेश कुमार बाड़ी आदि मौजूद रहे.

पताही .

पटपड़िया के पहलवान सूरज ने बगहा के सत्यम को दी पटकनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version