Motihari: केसरिया. नयागांव व नगर क्षेत्र से मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. इस दौरान नयागांव, नगर पंचायत के पुरानी बाजार, नया बाजार सहित अन्य अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. आखड़े में मुख्य पार्षद रिंकु पाठक व वार्ड पार्षद गोवर्धन महतों के बीच हुए लाठी बाजी खेल काफी रोमांचक रहा. विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. मौके पर विजय जायसवाल, त्रिभुवन प्रसाद, गौरव जायसवाल, शम्भू महतो, अवध पटेल, मुना साह , रवि जायसवाल, मुकेश कुमार बाड़ी आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें