स्नातक पार्ट-थ्री के चौथे दिन की परीक्षा में 15774 परीक्षार्थी उपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-थ्री शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को 18 केंद्रों पर कुल 16054 परीक्षार्थियों में 15774 उपस्थित हुए

By BIRENDRA KUMAR SING | June 19, 2025 7:13 PM
an image

मुंगेर .

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-थ्री शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को 18 केंद्रों पर कुल 16054 परीक्षार्थियों में 15774 उपस्थित हुए. जबकि 280 अनुपस्थित रहे. कदाचार के आरोप में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए. एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पहली पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषयों प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व भूगोल के छठे पेपर की परीक्षा संपन्न कराई गयी. इसमें कुल 8075 परीक्षार्थियों में 7924 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 151 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषयों इतिहास, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र के छठे पेपर की परीक्षा संपन्न कराई गयी. इसमें कुल 7979 परीक्षार्थियों में 7850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने यह परीक्षा 16 जूने 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version