सीएमआर के चावलों के लॉट में मिलरों ने की थी मिलावट
पांच मिलरों का सीएमआर चावल मानकों पर नहीं उतरा खरा
छह राइस मिलर्स का रिजेक्ट हुआ चावल
मिलावटी चावल जमा करने की राइस मिलरों ने रची थी साजिश
सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) चावल पूरी जांच कर ही स्वीकृत की जाती है, जिसके बाद ही उसे गोदाम में जमा लिया जाता है. इस जांच के दौरान चार मिलरों के पांच लॉट उसना और एक लॉट अरवा चावल मानक पर खरा नहीं उतरा, जिसके कारण छह लॉट को रिजेक्ट करते हुए वापस कर दिया गया है. मिलरों को निर्देश दिया दिया कि मानक के अनुरूप चावल तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अंदर गोदाम में जमा करायें.
समदर्शी पासवान, जिला प्रबंधक, एसएफसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है