एसएफसी को घटिया चावल आपूर्ति के मामले में 1746 क्विंटल चावल लौटाया, मिलरों की बढ़ी परेशानी

मानकों पर खरा न उतरने के चलते बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) के चावलों के छह लॉट (कुल 1746 क्विंटल) को रिजेक्ट करते हुए वापस करवा दिया.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 4, 2025 7:32 PM
an image

सीएमआर के चावलों के लॉट में मिलरों ने की थी मिलावट

पांच मिलरों का सीएमआर चावल मानकों पर नहीं उतरा खरा

छह राइस मिलर्स का रिजेक्ट हुआ चावल

मिलावटी चावल जमा करने की राइस मिलरों ने रची थी साजिश

सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) चावल पूरी जांच कर ही स्वीकृत की जाती है, जिसके बाद ही उसे गोदाम में जमा लिया जाता है. इस जांच के दौरान चार मिलरों के पांच लॉट उसना और एक लॉट अरवा चावल मानक पर खरा नहीं उतरा, जिसके कारण छह लॉट को रिजेक्ट करते हुए वापस कर दिया गया है. मिलरों को निर्देश दिया दिया कि मानक के अनुरूप चावल तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अंदर गोदाम में जमा करायें.

समदर्शी पासवान, जिला प्रबंधक, एसएफसीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version