सूने घर का ताला तोड़ कर 2.50 लाख नकद व लाखों के जेवरात की चोरी

शहर के लालदरवाजा निवासी अशोक कुमार सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने जहां 2.50 लाख रुपये नगद और छह लाख से अधिक मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली

By DHIRAJ KUMAR | June 18, 2025 11:13 PM
an image

मुंगेर.

शहर के लालदरवाजा निवासी अशोक कुमार सिन्हा के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने जहां 2.50 लाख रुपये नगद और छह लाख से अधिक मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना पर मंगलवार की देर शाम घर पहुंचे गृहस्वामी ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोर गिरोह को शिनाख्त करने में लग गयी है. बताया जाता है कि लालदरवाजा नाला पुल के निकट अशोक कुमार सिन्हा का घर है. 16 जून को वह अपना घर बंद अपनी बहन के घर पटना गया था. उसने अपने पड़ोसी राजेश कुमार को घर की चाबी दे दी थी. लेकिन वह किसी कारण से घर पर नहीं सो सका. इसी बीच उसी रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला काट कर अंदर घुस गया. घर के सभी आलमीरा का लॉकर तोड़कर चोरों ने 2.50 लाख नगद की चोरी कर ली. जबकि उनकी पत्नी के सोने का नथिया, टीका, पांच जोड़ा कानवाली, आठ अंगुठी. गला कए नेकलेस, चेन एवं लॉकेट चोरी कर ली. कुल जेवरात 5 से 6 भरी का था. जबकि 400 ग्राम चांदी का चार जोड़ा पायल, कमरघानी, बिछिया आदि आभूषण थे. 17 जून को पड़ोसी ने उनको सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गयी है. जिसके बाद उन्होंने पटना से ही डायल-112 पर घटना की सूचना दी. पुलिस घर पहुंच कर घर का वीडियो बनाया. 17 की देर शाम जब वह घर आया तो उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन कोतवाली थाना में दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version