तारापुर. महावीर चौधरी उच्च विद्यालय, शांतिनगर प्लस टू स्तरीय आधारभूत संरचना के साथ सुसज्जित होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 3 करोड़ 47 लाख 25 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है. बताया गया कि आधारभूत संरचना के साथ नए विद्यालय भवन का निर्माण करने हेतु मुख्य अभियंता, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना द्वारा तकनीकी अनुमोदन प्रदान कर राशि की स्वीकृति दी गई है. इसमें आठ वर्ग कक्ष, चार प्रयोगशाला, शौचालय सहित नए विद्यालय भवन का निर्माण तथा उपस्कर की राशि सम्मिलित है. मालूम हो कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने प्लस टू महावीर चौधरी उच्च विद्यालय शांतिनगर को गोद लिया है. वर्तमान में वह विद्यालय के अध्यक्ष भी हैं. विद्यालय के लिए इतनी बड़ी राशि का आवंटन प्राप्त होने से क्षेत्र के शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें